• Wed. Jan 22nd, 2025

    दावोस में WEF बैठक आज से, भारत के नेता और लक्ष्य

    स्विट्जरलैंड के दावोस में 20 से 24 जनवरी 2025 के बीच विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक हो रही है. इस अहम आयोजन में भारत से कई प्रमुख नेता और उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों में अश्विनी वैष्णव, सी.आर. पाटिल, चिराग पासवान, के. राम मोहन नायडू और जयंत चौधरी शामिल हैं. साथ ही, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इसमें भाग लेंगे.

    Also Read :इस फिल्म के लिए दीपिका को मिली थी 12 करोड़ की फीस, डायरेक्टर ने करवाया था 160 करोड़ का इंश्योरेंस

    “मेधा युग के लिए सहयोग”: वैश्विक विकास, तकनीकी नवाचार और स्थिरता पर होगी चर्चा

    इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय ‘मेधा युग के लिए सहयोग’ है. इसमें विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिनमें वैश्विक आर्थिक विकास, नई तकनीकों का समावेश, और सामाजिक व आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देना शामिल हैं। इस मंच पर विभिन्न देशों के नेता और उद्योगपति अपने विचार साझा करेंगे और वैश्विक समृद्धि के लिए साझेदारी के अवसरों पर चर्चा करेंगे.

    Also Read: Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office

    डिजिटल इंडिया: वैश्विक मंच पर भारत की विकास यात्रा का प्रदर्शन

    भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जो डिजिटल इंडिया और समावेशी विकास के लिए सक्रिय रहे हैं, देश के डिजिटल परिवर्तन और विकास मॉडल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे. उनका उद्देश्य भारत की विकास यात्रा को एक सकारात्मक दृष्टिकोण से पेश करना है और यह दिखाना है कि भारत ने किस प्रकार डिजिटल तकनीकों के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था और समाज को सशक्त किया है.

    Also Read:IAS पूजा सिंघल की वापसी, बेल मिलने के बाद निलंबन हुआ रद्द

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *