‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ भी री-रिलीज के लिए तैयार है, जिसकी खबर सुनकर फैंस काफी खुश हैं। हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ पिछले महीने री-रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे शानदार रिस्पांस मिला। री-रिलीज के बाद फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 2016 में इसकी कमाई केवल 9.11 करोड़ रुपये रही थी। री-रिलीज के बाद इतनी बड़ी कमाई करने वाली ‘सनम तेरी कसम’ ही एकमात्र फिल्म है।
Also Read: दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया रन चेज का नया रिकॉर्ड
नमस्ते लंदन री-रिलीज होगी इस तारीख को
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज होने के लिए तैयार है और यह होली की छुट्टियों में रिलीज होगी। अक्षय ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी है, जहां उन्होंने लिखा, “14 मार्च को होली पर ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज होने जा रही है। इसके जादू को फिर से महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए। यादगार गाने, मशहूर डॉयलॉग और कटरीना कैफ के साथ रोमांटिक पल, फिर मिलते हैं फिल्म में।”
Also Read: चिंता: 1980 के बाद हिंद महासागर में नाइट्रोजन प्रदूषण दोगुना
‘नमस्ते लंदन’ पहले ही एक हिट फिल्म रही है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। उस समय इसने 37.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हाल के वर्षों में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘लैला मजनू’ और अन्य कई फिल्मों की री-रिलीज हुई है। इनमें से कुछ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला, जबकि कुछ को उतना सफल नहीं पाया गया।
फिल्म की प्लॉट क्या है?
‘नमस्ते लंदन’ की कहानी इस प्रकार है कि एक भारतीय लड़की लंदन में पली-बढ़ी है। उसके पिता की इच्छा होती है कि उसकी शादी भारत में हो और वह वापस भारत आ जाए। लड़की भारत आती है, लेकिन लंदन लौटने के बाद वह अपनी शादी को भूल जाती है। फिर एक भारतीय लड़का (अक्षय कुमार) कट्रीना को अपनी मोहब्बत से भारत वापस लाने की कोशिश करता है।
Also Read: ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे…’; मां के इस खुलासे से हिमानी हत्याकांड में यू-टर्न