• Tue. Nov 5th, 2024

    ढाई साल में अक्षय कुमार ने दी नौ फिल्में जिनमे से हुईं एक हिट बाकी सभी फ्लॉप

    Akshay Kumar

    अक्षय कुमार की 9 फिल्में पिछले 30 महीनों में रिलीज हुईं, केवल एक हिट, बाकी 8 फ्लॉप: अक्षय कुमार, जिन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है, एक साल में चार से पांच फिल्में रिलीज करते हैं. वह एक्शन से लेकर बायोपिक और कॉमेडी फिल्मों में अपना हाथ आजमाते हैं. अक्षय कुमार इस बात की परवाह नहीं करते कि उनकी फिल्में चलती हैं या नहीं, वे सिर्फ फिल्में बनाते रहते हैं.

    Also Read: अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं होंगे शामिल

    एक समय था जब अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माने जाते थे. लेकिन क्या अब उनका पुराना जादू खत्म हो गया है? वह जादू जब वह एक साल में 2-3 हिट फिल्में एक साथ देते थे. पिछले ढाई साल का उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखकर लगता है कि अक्षय कुमार केवल ढेर सारी फिल्में बनाने की दौड़ में शामिल हैं और इसी दौड़ में हिट फिल्में उनसे दूर होती जा रही हैं. इसकी ताजा मिसाल उनकी साउथ की रीमेक फिल्म ‘सरफिरा’ है, जो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही वीकेंड में हाफने लगी है.

    Also read: भारतीय सेना के इस ‘कोबरा’ ने अकेले उड़ाए पाकिस्तान के 11 बंकर

    ढाई साल में 9 फिल्में और सिर्फ एक हिट

    अक्षय कुमार की सरफिर का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ ही नहीं पा रही है. फिल्म तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकती नजर आ रही है. अगर अक्षय कुमार ने नौ साल में सिर्फ एक हिट दी है और वो है 2023 की ओएमजी 2. वर्ना उनके हाथ नाकामी है लगी है. 2022 में अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं. 2023 में सेल्फी, ओमएमजी 2 और मिशन रानीगंज रिलीज हुई थीं. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थीं. वहीं बात अगर 2024 की करें तो अभी तक बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा को पलीता लग चुका है.

    Also Read: About Trainee Identification Number (TID): Definition, Meaning, and Verification Process

    अब अक्षय कुमार से नहीं चल रहीं साउथ की रीमेक भी

    एक समय था जब अक्षय कुमार साउथ की रीमेक से बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा देते थे. फिर वो चाहे भूल भुलैया हो या फिर राउडी राठौर या फिर हॉलिडे. लेकिन अब तो साउथ के रीमेक भी खिलाड़ी कुमार के लिए कामयाबी की गारंटी नहीं रहे हैं. तभी तो बच्चन पांडे, सेल्फी और सिरफिरा जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती नजर आई है. बच्चन पांडे साउथ की हिट फिल्म जिगरतांडा का रीमेक थी जबकि सेल्फी ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक थी. ताजा फिल्म सरफिरा सोरारई पोटरू की रीमेक है. इस तरह ढाई साल में अक्षय कुमार की साउथ की एक भी रीमेक नहीं चली.

    Also read: Assam Floods: 200 Animals, Including 10 Rhinos, Perish in Kaziranga National Park

    बायोपिक से तौबा कर लें अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार इन दिनों बायोपिक पर भी खूब हाथ आजमा रहे हैं. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि उन्हें इससे बचना चाहिए क्योंकि कामयाबी है कि हाथ ही नहीं आ रही है. बायोपिक में नाम लें तो सम्राट पृथ्वीराज और मिशन रानीगंज के बाद अब सरफिरा के साथ ही एक फ्लॉप फिल्म का नाम जुड़ गया है. अक्षय कुमार बायोपिक के लिए जिस तरह का समय और ट्रेनिंग चाहिए होती है, उसके लिए समय निकाल नहीं पाते हैं. शायद इसी वजह से वो इस मोर्चे पर भी गच्चा खाते जा रहे हैं.

    Also read:  10 राज्यों में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

    आने वाली फिल्में

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें खेल खेल में, स्काई फोर्स, सिंघम अगेन, कनप्पा, जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, शंकरा और हेरा फेरी 3 शामिल हैं. इस तरह अक्षय कुमार की झोली फिल्मों से भरी हुई हैं. अब इनमें से कितनी चलती हैं और कितनी नहीं, ये तो समय बताएगा लेकिन अक्षय कुमार के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है.

    Also Read: अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “ढाई साल में अक्षय कुमार ने दी नौ फिल्में जिनमे से हुईं एक हिट बाकी सभी फ्लॉप”

    Comments are closed.