• Wed. Jan 22nd, 2025

    ‘दबंग 4’ में ‘चुलबुल पांडे’ को देखने के लिए हो जाइये तैयार

    salman khan

    सलमान खान के प्रतिबद्ध और चरित्रित रोल के प्रति उनके प्रशंसकों की उत्कृष्ट उत्कृष्टता के बाद, अब उन्हें फिर से चुलबुल पांडे के रूप में देखने का इंतजार है। फिल्म के चौथे भाग की घोषणा सलमान खान और अरबाज खान के संयुक्त उत्पादन के साथ, सिनेमाघरों में मचाया जा रहा है।

    Also read:Tamilisai Soundararajan resigns as Telangana governor

    ‘दबंग 4’ में एक बार फिर ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान का दमदार अंदाज देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं, इस फिल्म के अलावा उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो एक्टर के पास करण जौहर की ‘द बुल’ है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी है। सलमान की ये फिल्म शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ होगी।

    दबंग फ्रेंचाइजी: फिल्म की हिट रिकॉर्ड और फैंस का उत्कृष्ट इंतजार

    हिट कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट और मजेदार फिल्म रही है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन करते हुए सलमान खान (Salman Khan) के करियर का स्टारडम और ऊंचा कर दिया था। तीन पार्ट्स के बाद फैंस अब फिल्म के चौथे पार्ट के इंतजार में हैं। 

    Also read:8 railway stations renamed by Maharashtra Cabinet

    अरबाज खान की बड़ी घोषणा: ‘दबंग 4’ की तैयारी में और रिलीज की अपडेट्स

    पिछले कई दिनों से ‘दबंग 4’ फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। मूवी को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। अब ‘दबंग’ प्रोड्यूसर और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म को चौथे पार्ट की खबर को पक्का कर दिया है। यानी यह तय है कि ‘दबंग 4’ बनेगी। इसी के साथ अरबाज खान ने फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।

    Also read:Film Earns Rs 2 Crore in Opening Weekend, Lags Behind The Kerala Story

    ऐसी चर्चा थी कि सलमान खान और अरबाज खान ने ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) से मुलाकात की थी। अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अरबाज खान ने कहा कि वह फिल्ममेकर एटली से कभी मिले ही नहीं। उन्होंने इस बात को महज अफवाह बताया है।

    Also read:Smriti Mandhana Faces Trolling After Fourth-Place Finish in WPL Inaugural Season

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “‘दबंग 4’ में ‘चुलबुल पांडे’ को देखने के लिए हो जाइये तैयार”

    Comments are closed.