अभिनेता विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग तीसरे दिन आते-आते सुस्त हो गई है। फिल्म ने सोमवार को ही एडवांस बुकिंग के पहले दिन देर शाम तक करीब चार करोड़ रुपये की टिकटें बेच ली थीं। हालांकि, अगले दो दिनों में फिल्म इसे और बढ़ाने में संघर्ष करती नजर आई। बुधवार दोपहर तक फिल्म की कुल एडवांस बुकिंग लगभग पौने छह करोड़ रुपये तक पहुंच पाई, जिसमें से लगभग पौने चार करोड़ रुपये की टिकटें केवल महाराष्ट्र में बिकी हैं, बाकी देश भर में बिक्री हुई है।
Also Read: भारत आगमन का यही सही अवसर: भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग में सुस्ती, सैकनिल्क के आंकड़ों से धीमी वृद्धि
सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने लक्ष्मण उतेकर ने प्रसिद्ध मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर इसी नाम से एक महत्वाकांक्षी फिल्म बनाई है। इस फिल्म में संभाजी के किरदार को निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल ने बहुत मेहनत की है। महीनों तक उन्होंने यशराज फिल्म्स के सेट पर कड़ी मेहनत की। अपनी पिछली फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान भी वह संभाजी के किरदार के लिए दाढ़ी और मूंछों के साथ नजर आए थे, लेकिन ‘छावा’ के प्रमोशन में वह बिना दाढ़ी के दिखाई दे रहे हैं। यह साल की पहली मुग़लकालीन ऐतिहासिक फिल्म है।
Also Read: सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या ठंड लौटेगी? जानें मौसम का हाल
भारत में सिनेमा टिकट बिक्री के आंकड़े सही-सही गणना करने वाली वेबसाइट सैकनिल्क को फिल्म उद्योग के आंकड़े जुटाने की एक निष्पक्ष स्रोत माना जाता है। हालांकि, इसके आंकड़ों में कुछ गलतियाँ भी सामने आ चुकी हैं। बुधवार दोपहर को वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग अब सोमवार दोपहर के मुकाबले तेजी से नहीं बढ़ रही है। सोमवार को इसी समय तक फिल्म के लगभग पौने तीन करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे, और शाम तक यह आंकड़ा चार करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन पिछले डेढ़ दिन में फिल्म की एडवांस बुकिंग में महज दो करोड़ रुपये और जुड़े हैं।
Also Read: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का हुआ निधन
[…] Also Read: छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष्ट्र… […]
[…] Also Read : छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष्ट्र… […]
[…] Also Read : छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष… […]
[…] […]
[…] […]
[…] Also Read : छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष… […]