हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बचपन और पारिवारिक माहौल को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके पिता, शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके घर का नाम “रामायण” रखा था. वहां हमेशा एक अनुशासित वातावरण बना रहता था. उन्होंने इसे मज़ाकिया अंदाज में “कर्फ्यू जैसा माहौल” कहा, क्योंकि घर में कुछ सख्त नियम लागू थे, जिनका पालन करना आवश्यक था. खासकर, घर आने-जाने और देर रात बाहर रहने को लेकर कड़े प्रतिबंध थे. उनकी मां, पूनम सिन्हा, इन नियमों को सख्ती से लागू करती थीं. जिससे उन्हें कई बार सीमित स्वतंत्रता का अनुभव होता था.
दबंग में रज्जो और राउडी राठौर में पारो किरदार के लिए जानी जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा अपनी वर्सटाइल पर्फोर्मस, इम्प्रेसिव स्क्रीन प्रेजेंस और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी के लिए मशहूर हैं. जून 2024 में एक्ट्रेस सोनाक्षी ने बेस्ट फ्रेंड जहीर के साथ शादी की अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को हक्का-बक्का कर दिया था, जिसके चलते सोनाक्षी लंबे समय तक सुर्खयों में भी नजर आईं. आपको बता दें की एक्ट्रेस ने हाल ही के इंटरव्यू में अपने घर में कर्फ्यू लगने की बात मीडिया के साथ शेयर की जहां उन्होंने मां पूनम की स्ट्रिक्ट परवरिश के बारे में भी बताया.
Also Read: व्हाट्एसप में आया गजब का फीचर
सोनाक्षी के घर के सख्त नियम, कर्फ्यू और मां की निगरानी
अपने हॉटरफ्लाई इंटरव्यू में, सोनाक्षी ने अपने शोबिज करियर की शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके घर में रात 1:30 बजे के बाद बाहर जाने की सख्त मनाही थी. उनकी मां, पूनम सिन्हा, उनके आने-जाने के समय पर कड़ी नजर रखती थीं. जब भी सोनाक्षी, जहीर से मिलने के लिए इस नियम को तोड़ती थीं, तो उन्हें मां की डांट सुननी पड़ती थी।.गौरतलब है कि सोनाक्षी, उनके माता-पिता और जहीर एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं, जिससे उनकी मां को उनके मूवमेंट पर नजर रखना आसान हो जाता था, और यह जहीर के लिए परेशानी का कारण बनता था.
Also Read: भारत: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, कोच ने निकाली भड़ास
सोनाक्षी ने साझा किया कि वह कभी-कभी ऑपरेटर से अपने माता-पिता को फोन न करने के लिए कहती थीं, लेकिन जब उनकी मां अगले दिन पूछतीं, तो वे झूठ बोल देतीं. उनकी मां अक्सर आधी रात को फोन कर उनकी लोकेशन पूछतीं और डांटती थीं, यह कहते हुए कि उनके पिता क्या सोचेंगे. साथ ही, सोनाक्षी ने बताया कि उनकी मां उन्हें पलटकर जवाब देने के खिलाफ थीं, क्योंकि वह खुद ऐसे माहौल में पली-बढ़ी थीं. हालांकि, सोनाक्षी का मानना है कि समय बदल चुका है, और अब वह भी अपनी मां को कुछ नई बातें सिखाती हैं.
गौरतलब है कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा हैं और उनके घर का नाम रामायण रखा गया है. जबकि एक्ट्रेस के दो भाई लव और कुश सिन्हा हैं.
Also Read: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं और बारिश से तापमान घट गया
[…] […]