• Wed. Feb 26th, 2025

    तलाक पर गोविंदा का रिएक्शन, बीवी से चल रही अनबन

    Govinda

    गोविंदा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि खबरें हैं कि वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं.1987 में शादी के बाद से उनकी जोड़ी फैंस की पसंदीदा रही है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है। दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है, जिससे वे अलग होने का फैसला ले सकते हैं.

    Also Read: AFG vs ENG: राशिद खान इतिहास रचने के करीब , ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अफगानी गेंदबाज

    रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा का 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर डाल रहा है. हालांकि, इस पर न ही गोविंदा और न ही सुनीता ने कोई बयान दिया है. कहा जा रहा है कि सुनीता ने कुछ महीने पहले सेपरेशन नोटिस भेजा था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अब यह देखना बाकी है कि यह महज अफवाह है या सच.

    गोविंदा और सुनीता के तलाक की अटकलें: अफेयर की खबरों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी

    गोविंदा ने किया रिएक्ट: इन सब खबरों के बीच में अब गोविंदा की फैमिली की तरफ से रिएक्शन सामने आया है. ETimes ने गोविंदा की फैमिली के क्लोज सोर्स के हवाले से लिखा- सुनीता ने कुछ महीने पहले सेपरेशन नोटिस भेजा था, लेकिन उसके बाद से कोई मूवमेंट नहीं है.

    जब गोविंदा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- ‘अभी केवल बिजनेस को लेकर बातचीत चल रही है.मैं अपनी फिल्म शुरू करने के प्रोसेस में हूं.’ वहीं सुनीता ने इन खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया.

    Also Read: विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन

    फैमिली मेंबर्स की वजह से हुई अनबन: रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर डाल रहा है। हालांकि, इस पर न ही गोविंदा और न ही सुनीता ने कोई प्रतिक्रिया दी है। कहा जा रहा है कि सुनीता ने कुछ महीने पहले सेपरेशन नोटिस भेजा था, लेकिन अब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में यह देखना बाकी है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं या दोनों सच में अलग होने जा रहे हैं।

    Also Read: सीएम रेस में बाज़ी पलटने वालीं रेखा गुप्ता के सामने क्या हैं बड़ी चुनौतियां?

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “तलाक पर गोविंदा का रिएक्शन, बीवी से चल रही अनबन”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *