• Sun. Dec 22nd, 2024

    ओटीटी के बाद टीवी पर दस्तक देने वाली है ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान

    Hanuman

    हनुमान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो इसे खूब पसंद किया गया. एक समय था जब बॉलीवुड में हर साल कई हिट फिल्में आती थीं, जिनकी कमाई कई सौ करोड़ में होती थी. हालांकि, अब बॉलीवुड से अधिक कमाई साउथ की फिल्में कर लेती हैं. चाहे वो ‘पुष्पा’ हो या ‘बाहुबली’, साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में प्रस्तुत की हैं. इस साल भी एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘हनुमान’ है. लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया और इसी कारण फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की. फिल्म की कहानी से लेकर एक्शन तक, दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई.

    Also Read : महाराष्ट्र: खडसे को धमकियों के बाद शिकायत, पुलिस ने जांच शुरू की

    हुनमान का ग्रैंड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है

    अब इस हिट फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म ओटीटी के बाद टेलीविजन पर आने वाली है. यानी हुनमान का ग्रैंड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. आधिकारिक खबर के मुताबिक फिल्म 28 अप्रैल, 2024 (रविवार) को शाम 5:30 बजे जी तेलुगू चैनल पर दिखाई जाएगी. अब फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस और ओटीटी के बाद फिल्म टेलीविजन पर भी टीआरपी के रिकॉर्ड बनाएगी.

    फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में नजर आए और इसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया. ये एक सुपरहीरो बेस्ड फिल्म है, जिसमें विलेन और हीरो के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है. फिल्म में भगवान हनुमान के अवतार को भी दिखाया गया है. दिखाया गया है कि उनकी ताकत के आगे कैसे हर ताकत कमजोर पड़ जाती है. फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार, विनय राय, गेटअप श्रीनु, सत्या और वेनेला किशोर जैसे कलाकारों को देखा जा सकता है.

    Also Read : Finding Your Polling Booth Through the Election Commission’s Website

    Share With Your Friends If you Loved it!