• Wed. Mar 12th, 2025

    ऋतिक रोशन की मां ने भी नादानियों को नकारा, सैफ के बेटे इब्राहिम पर दी ये प्रतिक्रिया

    Ibrahim-Ali-Khan

    खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसे दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है. 7 मार्च को स्ट्रीम हुई इस फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जहां कई दर्शकों ने न केवल मुख्य कलाकारों की एक्टिंग बल्कि कहानी और डायलॉग्स को भी कमजोर बताया.

    Also Read: महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे की पहल: झटका मांस बेचने का अधिकार सिर्फ हिंदुओं को, जानें मल्हार सर्टिफिकेशन

    इस बीच, ऋतिक रोशन की मां, पिंकी रोशन का रिव्यू वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने अपने नकारात्मक अनुभव साझा किए.मामला तब सामने आया जब इंस्टाग्राम यूजर फ्रेडी बर्डी ने एक सटायर रिव्यू पोस्ट किया, जिसमें फिल्म की मूल कमजोरियों को उजागर करते हुए इसकी तुलना अन्य हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी से की.

    इब्राहिम की नादानियां की क्लिशे कहानी पर दर्शकों की आलोचना

    रिव्यूअर ने फिल्म की क्लिशे और प्रेडिक्टेबल कहानी पर व्यंग्य करते हुए इसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 और क्रेजी रिच एशियंस का मिश्रण बताया। फिल्म की कहानी में नयापन न होने के कारण दर्शकों को यह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई. पिंकी रोशन की टिप्पणी ने इस बहस को और बढ़ावा दिया, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सहमति जताते हुए लिखा, “इस मजेदार रिव्यू से पूरी तरह सहमत हूं, हालांकि मुझे इब्राहिम अली खान बहुत पसंद आए.” उनकी प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर चर्चा को और तेज कर दिया, जहां कई यूजर्स ने फिल्म की कमजोरियों को लेकर अपनी राय रखी.

    Also Read: तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट, मोबाइल भी छीन ले गए

    फिल्म नादानियां का निर्देशन शाउना गौतम ने किया है, जो बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी. इस रोमांटिक ड्रामा में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. करण जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी इस फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज और दीया मिर्जा जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आए. हालांकि, बड़े स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही.

    फिल्म को रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ ने विजुअल्स और म्यूजिक की तारीफ की, जबकि ज्यादातर ने कहानी को कमजोर और एक्टिंग को औसत बताया. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बावजूद यह उम्मीद के मुताबिक प्रभाव नहीं छोड़ पाई. समीक्षकों ने भी इसे एक साधारण रोमांटिक ड्रामा बताया, जो पुराने फॉर्मूले पर आधारित है.

    Also Read: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता पांचवां खिताब

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “ऋतिक रोशन की मां ने भी नादानियों को नकारा, सैफ के बेटे इब्राहिम पर दी ये प्रतिक्रिया”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *