• Sun. Apr 13th, 2025

    जानें कैसी है सनी देओल की जाट

    jaat

    सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ आज, 10 अप्रैल 2025 को, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. गोपिचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन एंटरटेनर में सनी देओल के साथ रंदीप हुड्डा, विनीता कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक निडर पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. ‘जाट’ का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने संयुक्त रूप से किया है, और यह फिल्म अपनी रोमांचक कहानी और दमदार एक्शन दृश्यों के लिए दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

    Also Read: चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी, IPL फिर हुआ शर्मसार! पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

    सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ आज हुई रिलीज, रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं खतरनाक विलेन का किरदार

    10 अप्रैल यानी आज दुनियाभर के सिनेमाघरो में सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज हो गई है, जिसे तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है. इसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है. 

    Also Read: कंगना: मनाली घर का बिल 1 लाख, रहती भी नहीं हूँ

    फिल्म की शुरूआत रणदीप हुड्डा के अच्छे एक्शन के साथ होती है. वहीं पहले सीन से ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है. राम्या प्रेसिडेंट के रोल में है. जगपति बाबू सीबीआई ऑफिस में हैं. कहानी आंधप्रदेश के मोटूपल्ली गांव की है. जहां राणातुंगा का खौफ है. राणातुंगा के खिलाफ एक पुलिस ऑफिसर सयामी खेर आवाज उठाती है. रेजिना कसांदरा का पॉवरफुल नेगेटिव रोल है. रेजिना ने राणातुंगा की वाइफ का रोल किया है. सैयामी खेर और रेजिना का सीन पॉवरफुल है.

    पहले सीन से ही समझ आ जाता है कि गोपीचंद ने मजबूती से डायरेक्शन की कमान संभाली है. फुल मास मसाला. सनी देओल को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है. पॉवरफुल प्रेजेंस है. एंट्री एक्शन सीन के साथ. हां ढाई किलो का हाथ उठेगा तो पूरा इंडिया गूंज उठेगा. एक हाथ से जीप रोक कर सनी पाजी ने दिखा दिया कि स्वैग पूरा बरकरार है. सनी देओल का डायलॉग- जब मैं मारना शुरू करता हूं ना गिनता हूं ना ही सुनता हूं. राणातुंगा की बैक स्टोरी भी इंटरेस्टिंग है. मूवी एक्शन से भरपूर है.

    Also Read: कर्नाटक में हुआ खौफनाक हादसा: बस छत पर चढ़ गई, कई यात्री हुए घायल

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “जानें कैसी है सनी देओल की जाट”
    1. […] Also Read:- जानें कैसी है सनी देओल की जाट […]

    Comments are closed.