• Thu. Dec 26th, 2024

    पृथ्वीराज सुकुमारन की आडुजीवितम की रिलीज पर सालार एक्टर प्रभास ने दी बधाई

    film

    आज 28 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित फिल्म “द गोटलाइफ” का रिलीज हो गया है. इस फिल्म के सफल होने की उम्मीद है, और इसके साथ ही अभिनेता प्रभास ने पृथ्वीराज सुकुमारन को बधाई दी है. पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्मों का बड़े उत्साह और बेसब्री से इंतजार किया जाता है. अभिनेता किसी भी फिल्म के ऐलान के बाद ही, लोगों में उत्साह बढ़ जाता है. प्रभास ने इस मौके पर सालार के निर्देशक, पृथ्वीराज सुकुमारन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट का वायरल होना शुरू हो गया है.

    Also Read : पिता ने फोन पर ऊंची आवाज में की बात, बेटे ने आपत्ति जताने पर की हत्या

    सालार में साथ काम कर चुके हैं प्रभास और पृथ्वीराज 

    प्रभास और पृथ्वीराज साथ में सालार में काम कर चुके हैं. इस फिल्म के बाद से ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. अब फैंस को सालार 2 का बेसब्री से इंतजार है.प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म सालार में नजर आए थे. अब वो जल्द ही कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

    बता दें द गोटलाइफ फिल्म 2008 से बन रही है और आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने नजीब का किरदार निभाया है जो केरल का एक प्रवासी मजदूर है, जिसे सऊदी अरब के फार्म में चरवाहे के रूप में दासता के लिए मजबूर किया जाता है. फिल्म में पृथ्वीराज को पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है. उनके लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी. फिल्म में पृथ्वीराज के साथ अमाला पॉल, केआर गोकुल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

    Also Read : यूट्यूब: एक महीने में भारत में डिलीट किए 22 लाख वीडियोज

    Share With Your Friends If you Loved it!