नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा के पति और फेमस सिंगर निक जोनस ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के शोबिज़ में आने को लेकर अपने विचार शेयर किए। ‘द कैली क्लार्कसन शो’ में बातचीत के दौरान होस्ट ने निक से पूछा कि क्या बच्चों को कम उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने की इजाज़त दी जानी चाहिए।
इस पर निक ने कहा कि जब मालती बड़ी होगी, तो ये फैसला उसी का होगा। उन्होंने बताया, “हमने इस बारे में काफी बातें की हैं। ये पूरी तरह से उसकी पसंद होगी। हमारी बेटी अभी सिर्फ 3 साल की है, लेकिन उसे म्यूज़िक से बहुत लगाव है। मुझे लगता है कि वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत अच्छा कर सकती है।”
मालती के शोबिज डेब्यू पर बोले निक- ये उसका सपना हो तो हम साथ हैं
निक ने आगे कहा, “एक पैरेंट के तौर पर यह सोचकर डर लगता है कि मैंने और प्रियंका ने अपने करियर में कितनी मुश्किलों का सामना किया है। एक माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने बच्चे को सुरक्षित रखें, लेकिन साथ ही उन्हें अपने सपनों के लिए उड़ान भरने का मौका भी दें।” इससे पहले एक इंटरव्यू में, जो निक जोनस ने People मैगज़ीन के साथ किया था, उन्होंने बेटी मालती के साथ बिताए गए खास पलों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी शेयर किया कि मालती उनके भाई जो जोनस को मज़ाक में ‘गो’ कहकर बुलाती है।
निक जोनस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी मालती ने जोनस ब्रदर्स को मज़ाक में ‘डोनट ब्रदर्स’ कह दिया। उन्होंने कहा, “मैंने उसे नया गाना सुनाया, कवर आर्ट देखा तो बोली- ‘अंकल केविन और अंकल गो!’ फिर बोली, ‘डोनट ब्रदर्स!'”
निक ने ये भी कहा कि भले ही वो अपने करियर में टॉप पर हों, लेकिन मालती की दुनिया बस खेल और मस्ती से भरी है। “वो मोआना और माउई खेलना चाहती है, और मेरे लिए उसके साथ बिताया हर पल सबसे खास है। जब मैं घर पर होता हूं, तो सिर्फ उसका डैड होता हूं – और बस वही मायने रखता है।”
Also read : विनीत ने बस एक नाम सुनकर साइन कर ली ‘जाट’, रणदीप हुड्डा को बताया सिक्योर एक्टर
It’s difficult to find knowledgeable people about this topic, but you
sound like you know what you’re talking about!
Thanks