• Wed. Jan 22nd, 2025

    सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को मिला इंसानियत का इनाम

    Saif Ali Khan

    सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को उनकी इंसानियत और मदद के लिए सम्मानित किया गया है. जानिए, उन्हें इसके लिए कितनी राशि मिली.

    16 जनवरी को सैफ अली खान अपने घर में हुई लूटपाट की कोशिश के दौरान शरीफुल इस्लाम नाम के व्यक्ति के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिससे उनका काफी खून बह गया और वह बेहोशी की स्थिति में थे। अस्पताल ले जाते समय उन्हें एक ऑटो रिक्शा में बैठाया गया था। ऑटो चालक ने सैफ को लीलावती अस्पताल पहुंचाया, और इस नेक कार्य के लिए अब उसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

    सैफ अली खान को बचाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा को सम्मान

    Also Read: गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएंगी नाग और प्रलय मिसाइलें, जानें इनकी खासियत

    इस ऑटो चालक का नाम भजन सिंह राणा है, जो उत्तराखंड से हैं। वह रात के समय रिक्शा चलाते हैं। भजन सिंह एक बयान में बता चुके हैं कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि घायल शख्स एक अभिनेता हैं. उन्होंने कहा था कि मैं सिर्फ एक खून से सने हुए आदमी को देख रहा था और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहा था। भजन सिंह ने यह भी कहा कि उनका इतना खून बह रहा था कि उनका सफेद कुर्ता पूरी तरह से लाल हो गया था.

    Also Read: ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नेक काम के लिए भजन सिंह राणा को एक संस्था द्वारा 11,000 रुपये का इनाम दिया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनके इंसानियत भरे कार्य के लिए दिया गया है. इससे पहले उन्होंने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें पुलिस स्टेशन से बयान के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा था, “मुझे वहां (बांद्रा पुलिस स्टेशन) पूछताछ के लिए बुलाया गया था… उस रात मैंने पैसे के बारे में नहीं सोचा. अभी तक करीना कपूर या किसी और ने मुझसे संपर्क नहीं किया है.

    Also Read: आर जी कर हत्या मामले में सजा, संजय रॉय को उम्रकैद या फांसी

    Share With Your Friends If you Loved it!