• Fri. Mar 21st, 2025

    सिकंदर के प्रीमियर पर बदले-बदले से दिखे सलमान खान, देखकर कहेंगे ये तो वांटेड वाला राधे है

    Sikander

    Also Read: US फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं, इस साल 50 बेसिस प्वाइंट कटौती की संभावना

    सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले मुंबई में एक खास प्रीमियर आयोजित किया गया, जहां सलमान के लुक ने फैन्स को बेहद प्रभावित किया.

    सिकंदर की रिलीज से पहले 19 मार्च को मुंबई में एक खास स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्पेशल प्रीमियर में फिल्म के लीड स्टार सलमान खान बिल्कुल सिकंदर वाले स्टाइल में पहुंचे. सलमान खान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है. इसमें वो ब्लैक टीशर्ट में नजर आए. इसके अलावा सलमान काफी फिट भी दिखे जो कि वो काफी दिनों से थोड़े अनफिट नजर आ रहे थे. सलमान को देखकर उनके फैन्स को काफी राहत मिली क्योंकि उनकी हालत देखकर फैन्स भी काफी निराश थे. लेकिन सलमान भाई अपनी फिटनेस में लौट आए हैं.

    Also Read: अक्षय कुमार की इस सुपरहिट फिल्म को जया बच्चन ने बताया फ्लॉप

    सिकंदर कब होगी रिलीज 

    फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो  भाई जान की फिल्म 30 मार्च यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. ये मौका भाई के फैन्स के लिए खास होता है क्योंकि त्योहार के साथ साथ फेवरेट स्टार की फिल्म भी देखने को मिल जाती है. सिकंदर की बात करें तो फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन ए.आर.मुरगदॉस ने किया है. मुरगदॉस की बात करें तो इससे पहले उन्होंने आमिर खान के साथ गजनी जैसी बड़ी हिट दी थी.

    अब डायरेक्टर का कहना है कि सिकंदर में भी गजनी जैसा कुछ सरप्राइज मिलने वाला है. फैन्स को यही एक्साइटमेंट है कि आखिर सलमान भाई ईद पर कौनसा तोहफा लेकर आने वाले हैं. ये फिल्म इस सलमान खान के लिए भी बहुत अहम है क्योंकि इसके हिट होने से सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा. उम्मीद है कि फिल्म फैन्स की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

    Also Read: दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, और गर्मी तेजी से बढ़ेगी

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “सिकंदर के प्रीमियर पर बदले-बदले से दिखे सलमान खान, देखकर कहेंगे ये तो वांटेड वाला राधे है”

    Comments are closed.