• Thu. Sep 19th, 2024

    संजय दत्त की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से छुट्टी, 1993 केस ने बढ़ाई मुश्किल

    Sanjay Dutt

    2010 में आई अजय देवगन और संजय दत्त की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बन रहा है, और इसे लेकर फैंस उत्साहित हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जो संजय दत्त के फैंस को निराश कर सकती है। अफवाह है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ से संजय दत्त बाहर हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

    Also read: सीतापुर से जुड़े दुष्कर्म कांड के तार…नेता के करतूत से पूरा गांव शर्मिंदा

    अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, और जूही चावला स्टारर ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल इन दिनों सुर्खियों में है। एक दशक बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ नाम से इसका अगला भाग रिलीज होने वाला है। जबकि अजय देवगन इस फिल्म के लिए तैयार हैं, संजय दत्त की भूमिका अब संदिग्ध लग रही है। खबरों के मुताबिक, संजय दत्त की जगह भोजपुरी स्टार रवि किशन को लिया जा सकता है।

    संजय दत्त का सन ऑफ सरदार 2′ से कटा पत्ता

    मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त की जगह अब रवि किशन को लिया जा रहा है। इसका कारण 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़ा मामला है, जिसमें संजय दत्त का नाम सामने आया था और उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान संजय दत्त ने स्वीकार किया था कि उनके पास एके-56 था, जिसके बाद उन पर टाटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया। इसी मामले के चलते संजय दत्त की यूके वीजा एप्लीकेशन भी रद्द कर दी गई है।

    Also read: इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में ED का छापा, 12 ठिकानों पर रेड

    इस केस ने बढ़ाई संजय की मुश्किलें

    इस केस के बाद संजय दत्त कई बार यूके के वीजा के लिए एप्लाई कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक यूके का वीजा नहीं मिल सका है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग यूके में शुरू होने जा रही है और अजय देवगन की फिल्म की टीम इस बात को लेकर दुखी है कि संजय दत्त को शूटिंग के लिए अब तक यूके का वीजा नहीं मिला है। ऐसे में अभिनेता की जगह अब रवि किशन उस रोल में दिखाई देंगे, जिसमें पहले संजू बाबा नजर आने वाले थे।

    Also read: NCERT Removes Preamble from Class 3 and 6 Textbooks

    कहा जा रहा है कि वीजा में दिक्कत के चलते संजय दत्त के लिए ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग भी लंदन में ही होने जा रही है। ऐसे में हो सकता है कि फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को भी संजय दत्त का विकल्प ढूंढना पड़े। बता दें, साल 1993 में TADA और आर्म्स एक्ट के तहत गैर-कानूनी हथियार अपने पास रखने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त की सजा 2016 में पूरी हुई थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!