• Fri. Nov 22nd, 2024

    DPIFF अवॉर्ड- शाहरुख खान बेस्ट एक्टर-रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

    शाहरुख खान अवॉर्ड

    पिछले सोमवार शाम, मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनकी फिल्म ‘जवान’ को बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला। वहीं, रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल और संदीप रेड्‌डी वांगा ने बेस्ट डायरेक्टर अवाॅर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा फिल्म सैम बहादुर में अपने दमदार अभिनय के लिए विक्की कौशल ने बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) अवॉर्ड जीता।

    मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुए इस इवेंट में शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर खान, सुनील ग्रोवर, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, एटली, रानी मुखर्जी समेत अन्य कई सेलेब्स शामिल हुए।

    Also Read : महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला

    लगा था अब अवॉर्ड नहीं मिलेगा- शाहरुख खान

    इवेंट में ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने स्टेज पर स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘शुक्रिया जूरी मेंबर्स का जिन्होंने मुझको बेस्ट एक्टर के लिए लायक समझा और बहुत साल हो गए, मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला। तो ऐसा लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं। मुझे बहुत खुशी है। मुझे अवॉर्ड बहुत अच्छे लगते हैं। मैं थोड़ा लालची हूं, ग्रीडी हूं।’

    Also Read : ब्राज़ील के राष्ट्रपति और इसराइल के प्रधानमंत्री के बीच क्यों बढ़ी तनातनी

    शाहरुख के लिए अच्छा गुजरा साल

    शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत अच्छा गुजरा। उनकी फिल्में फिल्में रिलीज हुईं, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’। राजकुमार हिरानी की फिल्म को छोड़कर एटली की ‘जवान’ और सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। ‘जवान’ में नयनतारा ने भी दमदार एक्टिंग की, यही वजह है कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

    Also Read : आरसीबी के पूर्व डायरेक्टर हेसन ने बताई चहल को टीम से रिलीज करने की असली वजह

    Share With Your Friends If you Loved it!