• Sun. Mar 9th, 2025

    सिकंदर सलमान खान हैं, लेकिन मानते नहीं! डॉक्टर ने कभी चेतावनी दी थी कि एक्शन उनके लिए खतरनाक हो सकता है

    Salman Khan

    ‘सिकंदर’ के टीज़र की चर्चा के बीच, सलमान खान का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान एक्शन सीन करने की अपनी अड़ियल जिद का ज़िक्र करते नजर आते हैं. फिल्मों के प्रति उनका जुनून हमेशा से ही सबके सामने रहा है और उनके फैंस को प्रेरित करता आया है.

    Also Read: चेक बाउंस मामले में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

    वीडियो में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने एक्शन सीन्स करने से मना किया था, पर उन्होंने फिर भी पीछे हटने का नाम नहीं लिया। सलमान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज होते ही यह वीडियो फिर से इंटरनेट पर धूम मचा गया है, जिससे फैंस को उनकी पुरानी बातें याद आ गईं.

    डॉक्टर्स की चेतावनी के बावजूद एक्शन से पीछे नहीं हटे सलमान

    वीडियो में सुपरस्टार ने स्टंट करते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने माना कि डॉक्टरों ने उन्हें इन स्टंट्स से होने वाले शारीरिक तनाव को लेकर आगाह किया था. यहां तक कि डॉक्टरों ने ये भी कहा था कि अगर उन्होंने ऐसे एक्शन सीन जारी रखे, तो बढ़ते ब्लड फ्लो की वजह से यह उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक हो सकता है. लेकिन भाईजान स्टाइल में सलमान ने साफ कहा कि वो फिल्में बनाना नहीं छोड़ सकते.

    Also Read: CT 2025 मोहम्मद शमी पर विवाद, मौलवियों ने बताया गुनाहगार

    उन्होंने कहा, “या तो फिल्में बनाना बंद कर दूं, या फिर जब तक करूं, पूरे डेडिकेशन के साथ करूं.” उनकी ये बातें उनके जबरदस्त पैशन को दिखाती हैं. साथ ही, उन्होंने फैंस को भरोसा भी दिलाया कि जब वो खतरनाक स्टंट करते हैं, तो सेफ्टी हमेशा उनकी पहली प्रायोरिटी रहती है.

    सलमान खान की बेमिसाल स्टारडम और जबरदस्त फैन फॉलोइंग किसी भी बॉक्स ऑफिस नंबर से परे है. उनका आइकॉनिक दर्जा उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से साबित होता है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म सिकंदर, जो ईद पर रिलीज हो रही है, को लेकर एक्सहिबिटर्स और ऑडियंस दोनों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.

    Also Read: डोनाल्ड ट्रंप से टकराव जेलेंस्की को पड़ा महंगा, अमेरिका ने यूक्रेन को खुफिया जानकारी देना बंद किया

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “सिकंदर सलमान खान हैं, लेकिन मानते नहीं! डॉक्टर ने कभी चेतावनी दी थी कि एक्शन उनके लिए खतरनाक हो सकता है”
    1. Nice blog here Also your site loads up fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

    Comments are closed.