विनीत कुमार सिंह, जिन्होंने ‘मुक्केबाज़‘ और ‘छावा‘ जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी है, अब सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म ‘जाट‘ में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म आज, यानी 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। सनी इसमें लीड रोल निभा रहे हैं, और उनके साथ विनीत भी एक अहम किरदार में दिखेंगे। हाल ही में ‘छावा‘ में विनीत ने विक्की कौशल के साथ काम करते हुए कवि कलश का रोल प्ले किया था, जिसे काफी सराहना भी मिली। अब ‘जाट’ को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म साइन करने के पीछे सिर्फ एक नाम ही काफी था—सनी देओल। इस फिल्म से जुड़ी अपनी फीलिंग्स और किरदार के बारे में उन्होंने अमर उजाला से बातचीत के दौरान कई दिलचस्प बातें शेयर कीं।
Also Read : सीएसके की बड़ी चूक: चौथी हार, क्या हुआ सुपर किंग्स को?
विनीत ने बताया कि फिल्म में उनका रोल काफी खास है और उन्हें इस प्रोजेक्ट पर काम करके बहुत मज़ा आया। उन्होंने कहा कि सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करना भी एक जबरदस्त एक्सपीरियंस रहा।
एक नाम, और हां कर दी फिल्म
विनीत कुमार सिंह, जो ‘मुक्काबाज‘ में दमदार एक्शन और ‘छावा‘ में भावनात्मक डायलॉग्स से सबका दिल जीत चुके हैं, अब फिल्म ‘जाट’ में एक बिल्कुल अलग अंदाज़ में नजर आएंगे। इस बार वो साउथ स्टाइल एक्शन करते दिखेंगे और एक विलेन के रोल में होंगे। जब उनसे पूछा गया कि इस तरह का रोल करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक नया और अलग अनुभव था। उन्होंने बताया कि फिल्म में वो ‘सोमलु’ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी कलरफुल और दिलचस्प है। उनके मुताबिक, इस रोल को निभाने में उन्हें बहुत मजा आया और अब यह दर्शकों पर है कि उन्हें यह किरदार कितना पसंद आता है।
Also Read : सोना 56,000 रुपये होगा? जानिए इसकी वजह
जब विनीत कुमार सिंह से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म ‘जाट‘ साइन करने का फैसला कैसे लिया, तो उन्होंने बताया कि आमतौर पर वो किसी भी फिल्म को चुनने से पहले चार अहम चीजों पर ध्यान देते हैं—डायरेक्टर कौन है, प्रोड्यूसर कौन है, उनका रोल क्या है और फीस कितनी मिल रही है। उनकी कोशिश होती है कि इन चार में से कम से कम दो पहलू तो जरूर फिट बैठें। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था। विनीत ने कहा कि उन्होंने इन सब बातों को दरकिनार कर दिया, क्योंकि ये फिल्म सनी देओल के साथ काम करने का मौका था—और ये उनके लिए अपने आप में एक बड़ी बात थी।
Also Read : फतेहपुर: कोटा विवाद में ट्रिपल मर्डर, 10 टीमें जांच में