• Wed. Mar 26th, 2025

    World TB Day 2025: इन एक्टर्स ने दी टीबी को मात, अमिताभ बच्चन ने जब बताया कैसा हुआ था उनका हाल 

    amitabh bachhan

    टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) या क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है और इससे कई लोग पीड़ित होते हैं. लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस (World TB Day) मनाया जाता है. फिल्म जगत के सितारे न केवल मनोरंजन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ मशहूर हस्तियों ने टीबी को मात दी है? इस सूची में अमिताभ बच्चन सहित कई अन्य प्रसिद्ध सितारे शामिल हैं.

    Also Read: दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, और गर्मी तेजी से बढ़ेगी

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने न केवल पर्दे पर अपने दुश्मनों को मात दी है, बल्कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को भी हराया है. एक साक्षात्कार में उन्होंने खुलासा किया था कि साल 2000 में उन्हें टीबी होने का पता चला था. शुरुआत में वह थोड़े घबरा गए थे, लेकिन समय पर सही दवा लेने और आवश्यक सावधानियां बरतने से वह पूरी तरह ठीक हो गए. अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों को सतर्क करते हुए कहा था कि यदि उन्हें यह बीमारी हो सकती है, तो कोई भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने यह भी जोर दिया कि टीबी का मरीज यदि दवा लेने में कोई लापरवाही न करे, तो वह सामान्य जीवन जी सकता है और जल्दी स्वस्थ हो सकता है. टीबी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अमिताभ बच्चन एक अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी जुड़े हुए हैं.

    Also Read: US फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं, इस साल 50 बेसिस प्वाइंट कटौती की संभावना

    टीबी से पूरी तरह ठीक हुईं पूजा डडवाल

    अभिनेत्री पूजा डडवाल भले ही आज के समय में फिल्मी दुनिया से गायब हैं, मगर एक समय था जब वह सलमान खान के साथ भी काम की थीं. उन्होंने घर बसाने के फैसले के साथ फिल्मी दुनिया को बाय-बाय बोल दिया था और शादी कर ली, फिर वह पति के साथ गोवा चली गईं और वहीं पर बस गईं। पूजा को साल 2018 में पता चला कि उन्हें टीबी हो गया है.

    पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह समय उनके लिए बहुत खराब था. उस वक्त उनके पास ना तो परिवार था ना नौकरी, ना घर, ना पैसे. बीमारी से बाहर आने में सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया. पूजा अब टीबी से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. वह प्रशंसकों को टीबी को हल्के में ना लेने की आग्रह करतीं और सतर्क करतीं नजर आती हैं.

    Also Read: अक्षय कुमार की इस सुपरहिट फिल्म को जया बच्चन ने बताया फ्लॉप

    सास बिना ससुराल’ समेत कई शो में काम कर चुकीं टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या सखूजा भी टीबी की चपेट में आ चुकी हैं. टीवी के अलावा वह डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में अपने पति रोहित नाग के साथ भाग ले चुकी हैं. सखूजा ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि वह टीबी की मरीज हैं तो घबरा गई थीं. हालांकि, उनके परिवार और शो के कलाकारों और उनके दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया, जो रोग से उबरने में फायदेमंद रहा.

    Share With Your Friends If you Loved it!