विक्रांत मैसी पिछले दो दशकों से मनोरंजन इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, जहां उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी और ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी काम किया है। ‘बालिका वधू’, ‘बाबा ऐसो वर दीजो’, ‘कुबूल है’, ‘मिर्जापुर’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसे टीवी शो और वेब सीरीज के साथ-साथ ‘छपाक’, ’12वीं फेल’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब विक्रांत ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। इस खबर से उनके इंडस्ट्री के साथी और दोस्त भी हैरान हैं।
Also Read: PM मोदी भी देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, संसद भवन में शाम 7 बजे दिखाई जाएगी मूवी
बता दें कि विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दुनिया से शेयर की। उन्होंने अपने पोस्ट में एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा!’
Also Read: 10-Year-Old London Prodigy Krish Arora Outperforms Einstein with IQ of 162
लोगों ने पूछा- आखिर क्या मजबूरी आ गई
वहीं उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर आम पब्लिक भी काफी कुछ रहे हैं। एक ने लिखा है- फाइनली, बॉलीवुड़ अंकलों ने आपसे भी रिटायर होने के लिए कह दिया? एक ने कहा- आप क्यों ऐसा कर रहे हैं, मुश्किल से इंडस्ट्री में आपके जैसे कुछ ऐक्टर्स हैं, हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है। एक ने पूछा है- क्या आप अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की वजह से ऐसा कर रहे हैं? एक और फैन ने कहा- ब्रो, आप अपने पीक पर हो, आखिर क्या मजबूरी आ गई।
Also Read: चक्रवात फेंगल: पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद, तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान
एक्टर को हाल ही में मिली थी 9 महीने के बेटे को लेकर धमकियां
इस पोस्ट में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह नहीं बताई है। यहां बताते चलें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई, जो संवेदनशील सब्जेक्ट साल 2002 गोधरा ट्रेन में आग लगने की घटना से जुड़ी कहानी है। विक्रांत इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवादों से खूब घिरे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोशल मीडिया और वॉट्सएप के जरिए उन्हें धमकियां मिल रही थीं और उनके सिर्फ 9 महीने के बेटे वरदान को भी निशाना बनाया जा रहा था।
Also Read: BJP Proposes Eknath Shinde as Maharashtra’s Deputy CM to Showcase Unity
विक्रांत ने इसे लेकर दुख और डर भी जताया था और कहा था, ‘मुझे सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर लगाताक धमकियां मिल रही हैं। इन लोगों को पता है कि मैं 9 महीने पहले पिता बना हूं और अब वे मेरे नवजात बेटे को भी इसमें घसीट रहे हैं। मैं बस उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं। हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं?’
[…] Also Read: विक्रांत मैसी ने की रिटायरमेंट की… […]
[…] […]