• Wed. Jan 22nd, 2025

    पीएम मोदी बोले, बड़ौदा या सूरत पर निर्भर नहीं रहेगा भरूच, उसका खुद का होगा एयरपोर्ट

    PM Modi Gujarat Visit पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के भरुच और जामनगर पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम अहमदाबाद जाएंगे जहां वे मोदी शैक्षणिक संकुल का भी उद्घाटन करेंगे।

    गांधीनगर, जागरण डिजिटल डेस्क। PM Modi Gujarat Visit

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को भरूच  में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा, वे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज सुबह मैं यहां आ रहा था तब एक दुखद खबर भी मिली। आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।

    Share With Your Friends If you Loved it!