• Wed. Jan 22nd, 2025

    हॉटस्पॉट का पासवर्ड नहीं देने पर 17 साल के युवक को मारा चाकू, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

    मुंबई के कामोठ क्षेत्र में दो युवकों ने मोबाइल हॉट स्पॉट का पासवर्ड नहीं बताने पर एक लड़के के पेट में चाकू घोंप दिया. इससे पीड़ित जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी किशोर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

    पुलिस ने बताया कि यह वारदात बीते सप्ताह की है. केस डायरी के मुताबिक कामोठ क्षेत्र में एक किशोर विशाल राजकुमार मौर्या घर के पास स्थित पान की दुकान पर कोई सामान खरीदने गया. वहां दो युवक पहले से मौजूद थे. इन युवकों किशोर से मोबाइल का हॉट स्पॉट ऑन कर पासवर्ड बताने को कहा, लेकिन विशाल ने मना कर दिया. इस बात को लेकर आरोपियों की पहले तो विशाल से कहासुनी और हाथापायीं हुई. इसी दौरान एक आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे खून से लथपथ विशाल जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

    एक घंटे में हुई गिरफ्तारी

    वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदशिर्यों के बयान के दौरान उनकी पहचान करते हुए एक घंटे के अंदर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान रविंद्र अटवाल उर्फ हरयानवी और संतोष वाल्मिकी के रूप में हुई है. यह दोनों आरोपी वहीं आसपास के इलाके में ही रहते हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!