• Wed. Jan 22nd, 2025

    1920 – Horrors of The Heart Review पिता के आभामंडल में खोईं कृष्णा भट्ट, अविका ने किया निराश

    1920 - Horrors of The Heart

    अब अपने पिता विक्रम भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए कृष्णा भट्ट भी हॉरर जॉनर से फिल्म  ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रही हैं। 

    1920 - Horrors of The Heart

    Movie Review

    1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट

    कलाकार : अविका गौर , राहुल देव , बरखा बिष्ट , दानिश पंडोर और अवतार गिल व अन्य

    लेखक : महेश भट्ट और सुहृता दास

    निर्देशक : कृष्णा भट्ट

    निर्माता : विक्रम भट्ट , राज किशोर खवारे , राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट

    रिलीज डेट : 23 जून 2023

    रेटिंग : 1.5/5

    साल 2002 में महेश भट्ट ने जब ‘राज’ बनाई तो लगा कि अब हॉरर फिल्मों का एक अलग दौर शुरू हो गया है। फिल्म के साथ – साथ फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए। इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट ने कभी भी इस जॉनर को नहीं छोड़ा,भले ही ‘राज’ के बाद उनकी कोई हॉरर फिल्म जबरदस्त हिट नहीं रही हो, लेकिन वह सेफ जोन में ही खेलते रहे। राज’ की सफलता के बाद विक्रम भट्ट ने ‘राज -द मिस्ट्री कंटिन्यू’, ‘राज 3डी’, ‘राज रिबूट’, ‘1920’, ‘शापित’, ‘हॉन्टेड 3डी’, ‘घोस्ट’, ‘क्रिएचर 3डी’ और ‘जुदा होके भी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। अब अपने पिता विक्रम भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए कृष्णा भट्ट भी हॉरर जॉनर से फिल्म  ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रही हैं। 

    1920 - Horrors of The Heart
    Share With Your Friends If you Loved it!