• Mon. Dec 23rd, 2024

    दिवाली उत्सव में लुलु मॉल के नाम दर्ज हुआ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

    लुलु मॉल में मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलन रिले के तहत 350 दीये जलाए गए। इसी के साथ मॉल ने सबसे बड़ी दीप प्रज्ज्वलन रिले आयोजित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मॉल की यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिवाली समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।

    लुलु समूह के रीजनल डॉयरेक्टर जयकुमार गंगाधरन संग जनरल मैनेजर समीर वर्मा रिले के पहले प्रतिभागी रहे। दोनों ने मिलकर पहला दीया जलाया। इसके बाद हर 20 सेकेंड पर प्रत्येक व्यक्ति ने एक एक कर दीया जलाया।

    दीपक के आकार में पंक्तियों में बैठे लोगों ने 350 दीपक जलाए। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा के साथ ही मॉल पदाधिकारियों ने सर्टिफिकेट लेकर प्रतिभागियों के बीच जश्न मनाया। इस दौरान सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी विजय सिन्हा, प्रोफेसर डॉ. जसवंत सिंह, रीजनल मैनेजर बीजू सुगथन समेत अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    Share With Your Friends If you Loved it!