• Mon. Dec 23rd, 2024

    ‘जीते’ के किरदार के लिए उत्कर्ष शर्मा ने पढ़ा उर्दू का पाठ, सेट पर रोज रखी जाती थी स्पेशल पाठशाला

    utkarsh sharma

    अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने ‘गदर 2’ में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने उर्दू सीखी है।

    utkarsh sharma

    साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों रिलीज होने वाला है। फिल्म की रिलीज से पहले इसी स्टारकास्ट इसका प्रमोशन करने में लगी हुई है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ-साथ अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में है। उत्कर्ष वही हैं, जिन्होंने 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। सनी पाजी और अमीषा के साथ ही उत्कर्ष के की भी चर्चा जोरों पर हो रही है। इस बीच हाल ही में अभिनेता ने बताया की अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने उर्दू सीखी है।

    ‘गदर 2’ की शूटिंग लखनऊ में की गई है और स्क्रिप्ट के अनुसार, अपने किरदार के डयलॉग्स को सही तरह से बोलने के लिए उत्कर्ष को एक महीने तक उर्दू सीखनी पड़ी। निर्माताओं ने शूटिंग प्रक्रिया के दौरान अनुभवी और प्रसिद्ध उर्दू शिक्षक-अभिनेता शौकत मिर्जा को सेट पर इसी काम के लिए रखा था। ब्रेक के दौरान उत्कर्ष मिर्जा के साथ बैठते थे और उर्दू डायलॉग्स और उनका सही उच्चारण सीखते थे। 

    उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि, ‘फिल्म के बैकड्रॉप को ध्यान में रखते हुए, मेरे किरदार की भाषा पंजाबी है, लेकिन उसे उर्दू में भी बात करनी होगी, जो गलत नहीं हो सकती थी। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं भाषा और उसकी बोली को पूरी ईमानदारी के साथ सीखूं और मुझे उम्मीद है कि यह स्क्रीन पर भी सामने आएगा। मैं दर्शकों द्वारा फिल्म देखने और उनकी सच्ची प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता।’

    Share With Your Friends If you Loved it!