• Fri. Sep 20th, 2024

    अडानी ग्रुप को मिला सभी तरह की टेलीकॉम सर्विस का लाइसेंस

    अब गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) देशभर में हर तरह की दूरसंचार सेवाओं दे सकता है। अडानी डेटा नेटवर्क्स को सभी तरह की दूरसंचार सेवाओं (Telecom Services) का लाइसेंस मिल गया है। इसके बाद अब यह कंपनी पूरे देश में अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रदान कर सकती है। दो आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अडानी ग्रुप ने हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेकर टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश किया है। अब सूत्रों ने अडाणी समूह की कंपनी एडीएनएल को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस दिए जाने की जानकारी दी है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘अडाणी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (एएस) लाइसेंस मिल गया है।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह लाइसेंस सोमवार को जारी किया गया था।

    अडानी ने खरीदा था 5जी स्पेक्ट्रम

    हालांकि, इस संबंध में भेजे गए ई-मेल का अडानी समूह ने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया। 5जी स्पेक्ट्रम खरीदते समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी। अडानी समूह ने कहा था कि वह अपने डेटा केंद्रों के साथ-साथ सुपर ऐप के लिए एयरवेव का उपयोग करने की योजना बना रहा है, जिससे उसके कारोबारों को सपोर्ट मिलेगा। एडीएनएल ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था। अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ही एक इकाई है।

    स्पेक्ट्रम का कारोबार में ही इस्तेमाल की कही थी बात

    ग्रुप ने एक बयान में कहा था, “नए खरीदे गए 5जी स्पेक्ट्रम से एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है, जो अडानी ग्रप के बुनियादी ढांचे, प्राथमिक उद्योग और बी2सी व्यापार पोर्टफोलियो के डिजिटलीकरण को तेज करेगा।”

    एयरटेल और जियो ने शुरू की 5जी सेवाएं

    देश में एक अक्टूबर से 5जी सेवाएं (5G Services) लॉन्च हो गई हैं। एयरटेल (Airtel) 6 अक्टूबर से देश के 8 शहरों में 5जी सेवाएं दे रहा है। ये शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुक और वाराणसी हैं। वहीं, जियो (Jio 5G) ने दशहरे से चार शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में 5 जी ट्रायल शुरू किया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!