• Mon. Dec 23rd, 2024

    अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ी बाहर

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तानी एक बार फिर मोहम्मद नबी के हाथों में ही है जिनकी अगुवाई में अफगानी टीम एशिया कप के सुपर-4 राउंड में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.

    दार्विश रसूली, कायस अहमद, सलीम सैफी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. वहीं अफसर जजई, शाराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और गुलबदीन नईब को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है

    अफगानिस्तान के चयनकर्ताओं ने एशिया कप खेलने गए 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है. समीउल्लाह शेनवारी, हशमतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजई, करीम जनत और नूर अहमद को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- मोहम्मद नबी, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, नजीबुल्लाह जादरान, फजलहक फारूकी, कायस अहमद, रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, इब्राहिम जादरान, सलीम सफी, दार्विश रसूली, मुजीब उर रहमान, उस्मान घानी.

    बता दें अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 1 में है. अफगानिस्तान का पहला मैच 22 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम से है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी अफगानिस्तान के ग्रुप में हैं. 

    Share With Your Friends If you Loved it!