• Mon. Dec 23rd, 2024

    आर्या 3 की शूटिंग हुई पूरी, डायरेक्टर राम माधवानी के साथ खुशी से झूमती दिखीं सुष्मिता सेन

    sushmita sen

    सुष्मिता सेन की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत और उम्दा अभिनेत्रियों में होती है। अब तक उन्होंने अपनी कई परफॉर्मेंस से लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ी है। वेब सीरीज ‘आर्या’ में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस शो के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। 

    aarya 2

    वहीं, तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ गया था, जिसकी वजह से उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी  थी। हालांकि, उन्होंने जल्द ही इस बीमारी को मात देते हुए शूटिंग सेट पर वापसी कर ली थी। 

    अब सुष्मिता ने इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी सुष्मिता ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अभिनेत्री ने शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाती दिख रही हैं। 

    sushmita sen

    वीडियो में उन्हें शॉल लपेटे देखा जा सकता है। साथ ही, वह निर्देशक राम माधवानी के साथ कुछ डांस मूव्स करती भी दिखा रही हैं। वीडियो में इसके बाद वह दौलत का किरदार निभाने वाले सिकंदर खेर के पास जाती हैं और उन्हें गर्मजोशी से गले लगा लेती हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “और यह समाप्त हो गया।” पोस्ट में उन्होंने सिकंदर के साथ पूरी टीम को शुक्रिया भी कहा है। 

    खबरों के मुताबिक यह शो जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ सकता है। शो के अलावा सुष्मिता ताली नाम की एक फिल्म में भी नजर आएंगी। फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगी जो ट्रांसजेंडर है। वे कहते हैं कि वह गौरी सावंत नाम की एक व्यक्ति की भूमिका निभाएंगी, जो एक कार्यकर्ता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!