• Sun. Dec 29th, 2024

    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म, 27वें दिन 175 करोड़ का पड़ाव पार

    नई दिल्ली, जेएनएन। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। फिल्म को यहां तक पहुंचने में 27 दिनों का वक्त लगा है। भूल भुलैया 2 साल 2022 की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल हो चुकी है। वहीं, कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है।

    भूल भुलैया 2 की ब्लॉकबस्टर कामयाबी इसलिए भी मायने रखती है। क्योंकि पिछले कुछ समय में रिलीज हुईं कई हिंदी फिल्में बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फ्लॉप रही हैं। इनमें अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, कंगना रनोट की धाकड़, जॉन अब्राहम की अटैक पार्ट-1, अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनसे बड़े कलेक्शंस की उम्मीद ट्रेड ने की थी। 

    अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 2 ने गुरुवार 15 जून को 1.26 करोड़ के साथ सिनेमाघरों में 27 दिनों का सफर पूरा कर लिया और फिल्म का नेट कलेकशन 175.02 करोड़ पर पहुंच गया। भूल भुलैया 2 साल की टॉप 5 फिल्मों में चौथे स्थान पर आ गयी है।

    20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 चौथे हफ्ते में चल रही है और फिल्म के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे- 

    • शुक्रवार- 1.56 करोड़
    • शनिवार- 3.01 करोड़
    • रविवार- 3.45 करोड़
    • सोमवार- 1.30 करोड़
    • मंगलवार- 1.29 करोड़
    • बुधवार- 1.26 करोड़

    भूल भुलैया 2 ने पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे और तीसरे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शंस क्रमश: 47.70 करोड़ और 21.40 करोड़ रहे थे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!