• Mon. Dec 23rd, 2024

    साजिद खान के खिलाफ अब इस एक्टर ने खोला मोर्चा, रखी ऐसी डिमांड कि मुसीबत में आ सकते हैं फिल्ममेकर

    Sajid Khan Oppose: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है, उनके खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और अब इस लिस्ट में एक बॉलीवुड एक्टर का भी नाम जुड़ गया है.

    Ali Fazal Against Sajid Khan

    बॉलीवुड के मशहूर और अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान (Sajid Khan)  इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर में कैद हैं और अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साजिद खान के बिग बॉस में जाने पर आपत्ति जताई है.  कई हसीनाओं ने साजिद पर आरोप लगाया है कि कैसे उन्होंने एक्ट्रेस से अभद्र सवाल पूछे हैं और अब इस फेहरिस्ट में एक बॉलीवुड एक्टर का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

    अली फजल ने किया विरोध

    मीटू के आरोपों के चलते करीब 4 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने वाले साजिद खान अब बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने साजिद खान को बिग बॉस में लेने पर शो के मेकर्स पर हमला बोला. इस लिस्ट में अब एक्टर अली फजल का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर विरोध जताया.

    Share With Your Friends If you Loved it!