• Wed. Nov 6th, 2024

    केलवद नदी में कार सहित बहे मुलताई के 8 लोग

    नागपुर-सावनेर हाईवे पर केलवद नदी में मुलताई क्षेत्र के ग्राम दांतोरा का एक परिवार गाड़ी सहित बह गया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 8 लोग सवार थे। स्थानीय प्रशासन ने 3 लोगों के शव को नदी में से निकाल लिए है, वहीं बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

    पुल पर से बह रहा था पानी, ड्राइवर ने की पार करने की कोशिश

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केलवद नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बावजूद ड्राइवर ने कार से पुलिया पार करने की कोशिश की। बीच पुल पर पहुंचने के बाद नदी का बहाव तेज हो गया और कार बह गई। पानी में कार के दरवाजे नहीं खुले, जिसके कारण अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए।

    बहू के मायके गया था परिवार

    भाजपा के नेता राजू धोटे और पूर्व जनपद सदस्य रम्मू पाटिल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि दतोरा के मधुकर पाटील (70), निर्मला पाटिल (60), उनका परिवार और उनके रिश्तेदार जो जाम गांव के निवासी हैं। वह अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से अपनी बहू के मायके नांदा गांव जा रहे थे।

    इसी दौरान घटना हुई। रम्मू पाटिल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गांव से दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण अन्य वाहनों की मदद से घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। इस सूचना के बाद गांव में मातम पर गया पसर गया।

    मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण

    मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि केलवत थाना महाराष्ट्र के नंदा गौमुख गांव के पास आज नदी में आई बाढ़ में जीप (एमएच 31 सीपी 0299) बह गई। इसमें मुलताई के दातोरा गांव निवासी मधुकर पाटिल उनकी पत्नी निर्मला पाटिल, बेटी रोशनी चौकीकर समेत अन्य तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि नाले में बाढ़ के दौरान जीप निकाली जा रही थी लेकिन तभी बहाव में वह बह गई। सूचना मिलने पर दातोरा से परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

    तीन लोगों के शव बरामद

    केलवत थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जीप में छह से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से तीन के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सूचना देने के बाद दाताेरा से परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुुंच गए हैं। नाले से मधुकर पाटिल, निर्मला पाटिल और रोशनी चौकीकर के शव बाहर निकाले जा चुके हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!