• Wed. Nov 6th, 2024

    वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन से मर्जर पर कार्टून नेटवर्क ने किया रिएक्ट- “हम अभी मरे नहीं…”

    बच्चों के लिए कार्टून एंटरेटेनमेंट का सबसे बड़ा माध्यम होता है. कई मायनों में बड़े भी कार्टून को खूब पसंद करते हैं. आज टीवी पर कई सारे कार्टून चैनल्स हैं. देश-दुनिया का सबसे पुराना कॉर्टून चैनल- ‘कार्टून नेटवर्क’ है. 90 और 2000 के दशक के लोग कार्टून नेटवर्क पर आने वाले कार्टून्स- ‘टॉम एंड जेरी’, ‘पावरपफ गर्ल्सट, ‘बेन 10’ समेत कई कार्टून्स आज भी लोगों के फेवरिट हैं. ‘टॉम एंड जेरी’ तो आज की जनरेशन भी बहुत चाव से देखती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा? सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों आरआईपी कार्टून नेटवर्क ट्रेंड कर रहा है.

    इस ट्रेंड की वजह से कार्टून नेटवर्क चैनल का एक बहुत बड़ा फैसला है. कार्टून नेटवर्क ने वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन के साथ मर्जर का ऐलान कर दिया है. इस मर्जर से कार्टून नेटवर्क में कई बड़े बदलाव करने की खबरें हैं. इस मर्जर से फैंस को लगने लगा की अब कार्टून नेटवर्क नहीं रहेगा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार्टून नेटवर्क की टीम से कई वर्कर्स को निकाला जा रहा है.

    टर पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है

    कार्टून नेटवर्क के इस मर्जर से फैंस खुश नहीं हैं. इसलिए ट्विटर पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है. एबीसी न्यूज के मुताबिक, कार्टून नेटवर्क और वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन के मर्जर के बाद वॉर्नर ब्रोज टेलिविजन ने ग्रुप ने 12 अक्टूबर को अनाउंस किया कि वह 25 प्रतिशत से ज्यादा वर्कर्स को हटाने जा रहे हैं. इसमें कार्टून बनाने वाले एनिमेशन आर्टिस्ट, कार्टून के लिए स्क्रिप्ट लिखने वाले और अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!