• Mon. Dec 23rd, 2024

    चंडीगढ़ हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नामकरण समारोह में पहुंची ये हस्तियां

    चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बुधवार को हवाई अड्डे के नामकरण समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण समारोह में शामिल होने की खुशी है।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात’ के 93वें एपिसोड में एलान किया था कि महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बुधवार को आधिकारिक तौर पर अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदल गया है। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे। 

    मान और चौटाला की बैठक में निकला था हल

    पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच हवाई अड्डे के नामकरण को लेकर बैठक हुई थी। दोनों प्रदेश की सरकारों ने शहीद भगत सिंह के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखने की अपील केंद्र से की थी। पंजाब और हरियाणा की जनता की यह लंबे समय से मांग थी। एलान पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। 2017 से केंद्र के समक्ष इस मामले को कैप्टन के नेतृत्व वाली तत्कालीन पंजाब सरकार समय-समय पर उठाती रही है।

    हरियाणा को मोहाली के नाम पर थी आपत्ति

    इससे पहले चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम बदलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। पंजाब सरकार ने 2017 में मांग की थी कि हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली रखा जाना चाहिए। हरियाणा सरकार को भगत सिंह के नाम पर कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन उसने मोहाली पर चिंता जताई थी। 

    चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पंजाब और हरियाणा की सरकारों के सहयोग से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत निगमित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। हवाईअड्डा का रनवे चंडीगढ़ में स्थित है, जबकि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल मोहाली के झिउरहेड़ी गांव में पड़ता है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रनवे ऑपरेशन आईएएफ के पास है।

    Share With Your Friends If you Loved it!