मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में होने वाले 41वें रामायण मेले का पोस्टर व कार्यक्रम जारी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाले 41वें रामायण मेले के पोस्टर का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने मेले का कार्यक्रम भी जारी किया।
अयोध्या में हर वर्ष रामायण मेले का आयोजन किया जाता है। पिछले दो वर्षों में कोरोना के प्रभाव के कारण प्रतिबंधों के साथ इसका आयोजन किया गया। इस बार मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है।
मेले का आयोजन 27 से 30 नवंबर तक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर मेले का उद्घाटन करेंगे।
रामायण मेला की शुरुआत 1982 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र ने की थी। मेले में श्रीलंका, कोरिया और मलेशिया सहित कई देशों की रामलीला का मंचन किया जा चुका है।