• Thu. Jan 23rd, 2025

    महंगाई से मिलेगी राहत, सीएनजी-पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक होंगे कम

    LPG

    महंगाई से कैसे निपटा जाए, इस पर चर्चा के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कैबिनेट की बैठक की। गैसोलीन और प्राकृतिक गैस की कीमतों में तत्काल प्रभाव से कमी करने का निर्णय लिया गया। गैसोलीन की कीमतों में 10 प्रतिशत की कमी आएगी, जबकि प्राकृतिक गैस की कीमतों में 7 से 9 प्रतिशत की कमी आएगी। ये बदलाव आज से प्रभावी होंगे।

    – Delhi: CNG और PNG की कीमतों में लगभग 6 रुपये की कमी आएगी। 
    – Mumbai: CNG की कीमतों में 8 रुपये की गिरावट आएगी, वहीं PNG के दाम 5 रुपये कम हो जाएंगे। 
    – Pune: CNG और PNG के दामों में 5-5 रुपये की गिरावट आएगी।
    – Bengaluru में भी दिल्ली की तरह CNG और PNG की कीमतों में लगभग 6 रुपये की कम होंगे। 

    बैठक के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि घरेलू गैस के दामों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है। घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10% होगा, जिसको हर महीने तय किया जाएगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!