• Wed. Jan 22nd, 2025

    फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 21,566 नए मामले

    corona

    देश में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में 21,566 नए केस सामने आए हैं। सक्रिय केस भी बढ़कर डेढ़ लाख के करीब पहुंच रहे हैं। 


    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना केस अब 1,48,881 हो गए हैं। बुधवार की तुलना में आज सक्रिय केस में 3227 का इजाफा हुआ है।  दैनिक संक्रमण दर 4.25 फीसदी दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए थे। उसकी तुलना में आज 1009 केस ज्यादा दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे में 18,294 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। 


    गुरुवार को देश में कोरोना से 45 मौतें हुई हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,25,870 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। 

    Share With Your Friends If you Loved it!