• Sat. Jan 18th, 2025

    Covid-19: कई महीनों बाद एक दिन में 4500 से ज्यादा मामले

    देश में (Covid-19) कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। क्या Covid-19 फीरसे लेंगा वापसी?

    पिछले तीन दिनों की बात करें तो हर दिन चार हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो 24 घंटे के अंदर 4518 मामले सामने आए हैं। कई महीनों बाद ऐसा है जब एक साथ देश में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमण दर्ज किया गया हो। 

    चार दिनों में बिगड़ी स्थिति 
    देश में कोरोना की स्थिति पिछले चार दिनों में बिगड़ी है। बीते शुक्रवार को करीब तीन महीने बाद 4041 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद शनिवार को 3962 केस सामने आए। रविवार को 4270 नए मामले मिले तो आज यह संख्या 4500 के पार हो गई। 

    Share With Your Friends If you Loved it!