• Mon. Dec 23rd, 2024

    Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 111 दिन बाद आए 12 हजार से ज्यादा केस, 11 लोगों की मौत

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत में कोरोना (Coronavirus Cases) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में Covid 19 के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है।

    कल के मुकाबले 38.4 फीसद का उछाल

    देश में कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में 38.4 फीसद का उछाल हुआ है। बुधवार को संक्रमण के 8,822 मामले सामने आए थे। कल की तुलना में 4,578 मामले बढ़े हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है।

    एक्टिव केस बढ़ा रहे टेंशन

    कोरोना के लगातार बढ़ते एक्टिव मामले टेंशन बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 7,624 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 58,215 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.13 फीसद है। रिकवरी रेट 98.65 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.35 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2.38 फीसद हो गई है।

    बता दें कि देश में अब तक कोरोना महामारी के 4 करोड़ 32 लाख 57 हजार 730 मामले सामने आ चुके हैं। 4 करोड़ 26 लाख 74 हजार 712 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 24 हजार 803 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!