• Sat. Nov 23rd, 2024

    COVID-19 In Maharashtra: मुंबई में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, जानें 1 दिन में कितने मामले आए सामने

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को कोरोनावायरस (Covid-19) के 584 नए मामले सामने आए हैं। इस नए मामले के साथ मुंबई में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 33 हजार 172 पहुंच गई है। हालांकि सोमवार को कोरोना की वजह से मौत की कोई खबर सामने नहीं आई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) के अधिकारी ने बताया कि रविवार को 882 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं, 1 मरीज की मौत हो गई थी।

    अधिकारी ने जानकारी दी कि कोरोना के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 522 मामले एसिम्पटोमेटिक हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में 407 लोग कोरोनावायरस से ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में मुंबई के अंदर कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,218 है। नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस परीक्षणों की कुल संख्या 7,258 बढ़कर 1,79,57,445 हो गई।

    महाराष्ट्र में सोमवार को  1,189 मामले सामने आए

    वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो सोमवार को कोरोनावायरस के 1,189 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 1 मरीज की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 80 लाख 73 हजार 529 पहुंच गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1 लाख 48 हजार 172 पहुंच चुकी है। बता दें कि रविवार को राज्यभर में कोरोना के 2,082 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3 लोगों मरीजों की मौत हो गई।

    पिछले 24 घंटे में देशभर में मिले कोरोना के 14,917 मामले

    बता दें कि सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के ताजा आंकड़े जारी किए, जिसके तहत कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दिन की तुलना में बढ़त दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 14,917 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.52 फीसदी के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 32 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें केरल में 4 लोगों की मौत हुई।

    Share With Your Friends If you Loved it!