ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का 16 अक्टूबर से आगाज हो चुका है। 16 से 21 अक्टूबर तक पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे और उसके बाद सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। सुपर 12 में क्वालीफायर से कुल 4 टीमें जाएंगी। वहीं जारी वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी ने कोविड की नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक आईसीसी ने पुष्टि की है कि कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ियों को मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप के दौरान कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के दौरान खेलने की अनुमति दी जाएगी, अगर टीम के डॉक्टर को लगता है कि उसके लिए खेलना सही रहेगा। उसे आइसोलेशलन से नहीं गुजरना होगा। टीम डॉक्टर द्वारा मंजूरी मिलने पर एक कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी को खेलने की अनुमति दी जाएगी।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव है तो टीमों को स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। खिलाड़ी को मंजूरी नहीं मिलने पर टीमों को उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को लाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि नेगेटिव रिजल्ट आने पर उसको फिर से टीम में शामिल किया जा सकेगा। लेकिन अगर संक्रमण के लिए पॉजिटिव होने के बावजूद उन्हें खेलने के लिए मंजूरी दे दी जाती है, तो भी उनके खेलने को लेकर कोई बाधा नहीं आएगी।
ऐसा पहली बार नहीं होगा कि कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी को खेलने की अनुमति दी जा रही है, इससे पहले अगस्त में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ICC ने COVID पॉजिटिव ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर तहलिया मैक्ग्रा को भारत के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच खेलने की इजाजत दी थी।