• Mon. Dec 23rd, 2024

    LPG cylinder : घरेलू गैस खपत का कोटा तय, अब साल में सिर्फ 15 ही मिलेंगे सिलिंडर

    सरकार ने अब घरेलू गैस सिलिंडर का कोटा तय कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक घरेलू गैस ग्राहक अब एक साल में केवल 15 बार ही गैस सिलिंडर को रिफिल करा सकेंगे। एक महीने में दो से अधिक सिलिंडर नहीं ले पाएंगे। नए आदेश के बाद उन घरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जहां साल में 15 से अधिक सिलिंडरों की खपत होती थी। 

    ऑल इंडिया इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित के अनुसार अब घरेलू गैस उपभोक्ता एक साल में सिर्फ 15 सिलिंडर ही रिफिल करा सकेंगे। अगर किसी घरेलू गैस ग्राहक को एक साल में 15 से अधिक सिलिंडर लेने हैं, तो उसके लिए तेल कंपनी के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

    बता दें कि कोटा तय होने से घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी भी रुकेगी। अब तक कुछ उपभोक्ता जरूरत से ज्यादा सिलिंडर लेकर महंगे दामों पर दूसरों को बेच देते थे।  

    Share With Your Friends If you Loved it!