• Thu. Jan 23rd, 2025

    जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, 215 करोड़ के वसूली केस में ED ने बनाया आरोपी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने के जगह बढ़ती दिखाई दे रही हैं. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के उगाही मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन फर्नांडिस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी आज जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. खबरों के मुताबिक, ईडी का मानना है कि एक्ट्रेस को पहले से पता था ठग सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी है और जबरन वसूली करता है.

    क्या है मामला

    ईडी के शिकंजे में फंसे ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं, इस मामले की जांच में सामने आया कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे. जिसके बाद ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया. जांच में खुलासा हुआ था कि सुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर पिंकी ईरानी ने सुकेश की मुलाकात जैकलीन से करवाई थी. सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच की कड़ी बनीं पिंकी ईरानी ही उन तक महंगे गिफ्ट पहुंचाती थीं.

    इस मामले के सामने आने के बाद जैकलीन और ठग सुकेश की कुछ पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिनमें दोनों के बीच की नजदीकियां साफ-साफ दिखाई दे रही थीं. जैकलीन फर्नांडिस के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘अलादीन’ (2009) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन नजर आए थे. फिल्म ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बाघी 2’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं जैकलीन कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!