• Wed. Jan 22nd, 2025

    टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा अपनी तरफ से रद्द करने का एलान कर दिया है. एलन मस्क ने ये एलान ट्विटर पर अपने फर्जी (Bot) एकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और इस बारे में मांगी गई पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए किया है. मस्क के इस फैसले को ट्विटर ने कानूनी तरीके से कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

    मस्क ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ट्विटर कंपनी उन्हें फर्जी एकाउंट्स की संख्या के बारे पर्याप्त जानकारी देने में नाकाम रही है, लिहाजा वे 44 अरब डॉलर के अपने सौदे से पीछे हट रहे हैं. ट्विटर ने मस्क के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कंपनी टेस्ला के सीईओ के साथ हुए सौदे को लागू करवाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी.

    जानकारों के मुताबिक एलन मस्क के पास 1 अरब डॉलर की ब्रेक-अप फीस देकर सौदा रद्द करने का विकल्प भी मौजूद है. लेकिन ट्विटर के रुख से साफ है कि कंपनी इसके लिए तैयार नहीं है और मस्क को कानूनी तौर पर डील को पूरा करने के लिए मजबूर करना चाहती है. ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ हुई डील को मंजूरी दे चुका है. कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल भी कह चुके हैं कि वे सौदे को पूरा करना चाहते हैं.

    ट्विटर का स्पष्टीकरण जारी

    गुरुवार को ही ट्विटर ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि वो हर दिन 1 मिलियन यानी 10 लाख फर्जी एकाउंट्स बंद करती है. कंपनी ने यह दावा भी किया था कि तिमाही आधार पर देखें तो उसके एक्टिव यूजर बेस में फर्जी एकाउंट्स का हिस्सा 5 फीसदी से काफी कम है. कंपनी ने यह भी बताया था कि स्पैम या फर्जी एकाउंट्स की पहचान करने के लिए उसकी टीम हजारों एकाउंट्स के रैंडम सैंपल की जांच करती है. कोई एकाउंट सही है या फर्जी इसका फैसला करने के लिए आईपी एड्रेस, फोन नंबर, लोकेशन और एकाउंट बिहेवियर जैसी बातों का इस्तेमाल किया जाता है.

    शुक्रवार को ट्विटर के शेयरों के दाम 5 फीसदी की गिरावट के साथ 36.81 डॉलर पर आ गए, जबकि एलन मस्क के साथ हुए सौदे में एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर तय की गई थी. दूसरी तरफ मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 752.29 डॉलर पर जा पहुंचे.

    Share With Your Friends If you Loved it!