• Fri. Nov 22nd, 2024

    एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 6.88 अरब डॉलर के शेयर, अप्रैल के बाद पहली स्टॉक सेल

    दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला के एक बार फिर शेयर बेचे हैं. अभी ट्विटर को दोबारा खरीदने की डील फिर से सुर्खियों में थी कि इसी बीच एलन मस्क ने टेस्ला के शेयर बेच दिए हैं. बता दें कि एलन मस्क ने 6.88 बिलियन डॉलर की वैल्यू के 7.92 मिलियन यानी कि 79 लाख शेयर बेचे हैं. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है. फाइलिंग से पता चला है कि एलन मस्क ने 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच इन शेयरों का ट्रांजैक्शन किया है. 

    टेस्ला के शेयर पर बड़ा सवाल

    एलन मस्क (Elon Musk) की ओर से बेचे गए टेस्ला के शेयरों के पीछे बड़ा सवाल उठ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ ही दिन पहले एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया था कि वो टेस्ला के शेयर नहीं बेचेंगे. 

    इस साल अप्रैल महीने के अंत में एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा था कि टेस्ला को भविष्य में बेचने की कोई प्लानिंग नहीं है. लेकिन हाल ही में एक फाइलिंग के मुताबिक पता चला है कि एलन मस्क ने टेस्ला के 7.9 मिलियन शेयर बेचे हैं. ये बिक्री 8.4 अरब डॉलर की बताई जा रही है. 

    एक बार फिर ट्विटर डील खरीदने की उठी बात

    एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदने की (Twitter Deal) की इच्छा रखी लेकिन इसके लिए एलन मस्क (Elon Musk) ने एक शर्त रखी. एलन मस्क ने ट्विटर पर खुले आम पराग अग्रवार को टैग करते हुए चुनौती (Challenge to Parag Agarwal) दी है और कहा है कि ट्विटर अपने 100 अकाउंट की सैंपलिंग और यह जांचने का तरीका बता दें कि ये फर्जी है या नहीं, ऐसा करने पर एलन मस्क फिर से ट्विटर को खरीद लेंगे.  

    मस्क ने रद्द की थी  44 अरब डॉलर की डील

    बता दें कि एलन मस्क ने फर्जी अकाउंट्स को लेकर ही 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील को रद्द कर दिया था. मस्क का कहना है कि जब तक ट्विटर उन्हें फर्जी अकाउंट्स की पूरी जानकारी नहीं देगा वो इस डील को पूरा नहीं करेंगे. 

    Share With Your Friends If you Loved it!