• Thu. Jan 23rd, 2025

    विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग

    भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लगने की घटना की सूचना मिली। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक तट पर आज विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के संचालन के दौरान आग लग गई। लेकिन जहाज पर मौजूद अग्निशम यंत्रों का उपयोग करके चालक दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। नौसेना ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त यह कर्नाटक के करवार के पास गश्त पर था।

    जनवरी 2014 में रूस से भारत आया था

    बता दें कि 2.3 अरब डॉलर का विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य जनवरी 2014 में रूस से भारत आया था। इसे नवंबर 2013 में उत्तरी रूस के सेवेरोदविंस्क में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था और अब यह कर्नाटक के कारवार में स्थित है। इसके एयर विंग में मिग 29K फाइटर जेट और कामोव हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

    आईएनएस विक्रमादित्य 284 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा है। इसकी ऊंचाई की तुलना 20 मंजिला इमारत से की जा सकती है। जहाज का वजन 40,000 टन है और यह भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा और सबसे भारी जहाज है।

    Share With Your Friends If you Loved it!