• Thu. Jan 23rd, 2025

    पूर्व WWE Superstar का 30 साल की उम्र में हुआ निधन, रेसलिंग जगत की बड़ी हस्तियों ने जाहिर किया दुख

    पूर्व WWE सुपरस्टार सारा ली (Sara Lee) का हाल ही में 30 साल की उम्र में निधन हो गया और सारा की मां ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की खबर दी। इस दुखद खबर को सुनने के बाद रेसलिंग जगत शोक में डूब चुका है। बता दें, सारा करीब 1 साल तक WWE का हिस्सा रह चुकी थीं और वो WWE Tough Enough के छठे सीजन के 13 फाइनलिस्टों में से एक थीं। बता दें, सारा को फैंस द्वारा इस कम्पटीशन के कई विनर्स में से एक चुना गया था।

    सारा को इसके बाद NXT में भेज दिया गया था और वो 16 जनवरी 2016 को इस ब्रांड के एक लाइव इवेंट के दौरान नजर आई थीं जहां उन्होंने हील प्रोमो दिया था। इसके कुछ दिनों बाद 30 जनवरी को एक लाइव इवेंट में उन्होंने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था और मैंडी रोज भी इस मैच का हिस्सा थीं।

    सारा ली ने WWE के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2016 में लड़ा था जहां उन्होंने लिव मॉर्गन के साथ टीम बनाकर आलिया & बिली के का सामना किया था। इसके बाद सारा को रिलीज कर दिया गया था और वो इंडीपेंडेट सर्किट में वापस लौट गई थीं। बता दें, सारा 30 दिसंबर 2017 को पूर्व WWE सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

    Share With Your Friends If you Loved it!