• Sun. Jan 19th, 2025

    Gautam Adani: गौतम अदाणी दुनिया से दूसरे सबसे अमीर शख्स बने, अब सिर्फ एलन मस्क हैं आगे

    Indian billionaire Gautam Adani speaks during an interview with Reuters at his office in the western Indian city of Ahmedabad in this April 2, 2014 file photo. REUTERS/Amit Dave

    Gautam Adani: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर के लिए भारत के कारोबारी गाैतम अदाणी और फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट परिवार के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए गौतम अदाणी अर्नाल्ट को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। हालांकि अर्नाल्ट फिर उनसे आगे निकल गए।

    गौतम अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बाद गौतम अदाणी का ही नंबर है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार उन्होंने यह मुकाम दूसरे स्थान पर रहे बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर हासिल किया है। दोनों के बीच दूसरे नंबर के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है। कभी अदाणी आगे निकल रहे हैं तो कभी बर्नार्ड अर्नाल्ट। वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। 

    Share With Your Friends If you Loved it!