फेड के फैसले को बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया है. इस साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोना और स्टॉक मार्केट में तेजी आई है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल फेड द्वारा आगे भी मौद्रिक नीति में नरमी जारी रखने के संकेत से सोने की कीमतों (Gold Prices) में और तेजी देखने को मिल सकती है.
Also Read : शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 75,350 के पार, निफ्टी में उछाल
नई दिल्ली:अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने 2025 की दूसरी मौद्रिक नीति निर्णय (Monetary Policy Decision) का ऐलान करते हुए अपनी बेंचमार्क ब्याज दर (Interest Rate) को 4.25% से 4.50% के दायरे में स्थिर रखा. यह फैसला दो दिवसीय फेडरल ओपन कमेटी मीटिंग (Federal Open Market Committee -FOMC) बैठक के बाद लिया गया, जो वॉल स्ट्रीट अनुमानों के बराबर रहा.
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में मंदी और महंगाई का खतरा बढ़ रहा है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) द्वारा हाल ही में लागू किए गए आयात शुल्क बढ़ोतरी (Tariff Hikes) ने और बढ़ा दिया है. इससे वैश्विक व्यापार युद्ध (Global Trade War) और गहराने की आशंका है.
Also Read : UP: पति के शव के 15 टुकड़े; पत्नी ने प्रेमी संग क्यों की हत्या?
ब्याज दर कटौती की संभावना से बाजार में उत्साह
फेड के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमी वृद्धि और महंगाई में संभावित गिरावट को देखते हुए इस साल के अंत तक ब्याज दर में आधा प्रतिशत यानी 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है. हालांकि, फेड ने 2025 के लिए अमेरिकी महंगाई दर का अनुमान बढ़ाया है और आर्थिक विकास का अनुमान (Economic Growth Forecast) घटा दिया है. वहीं, फेड के इस फैसले को बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया है. ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोना और स्टॉक मार्केट में तेजी आई है.
Also Read: IPL 2025: खिताब बचाने को तैयार अजिंक्य रहाणे, बोले- केकेआर की कप्तानी सम्मान की बात
फेड के ब्याज दर स्थिर रखने और इस साल दो ब्याज दर कटौती के संकेत के बाद वॉल स्ट्रीट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में शानदार तेजी के चलते अमेरिकी शेयर बाजार ने बीते आठ महीनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का असर एशियाई बाजार (Asian Markets) में भी देखने को मिल रहा है.
Also Read: बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने किया था डेब्यू
[…] […]
[…] Also Read: US फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं, इस स… […]