“सोमवार” हफ्ते का वो दिन, जो शायद किसी को पसंद नहीं आता. चाहें स्कूल जाने वाला एक छोटा बच्चा हो या कॉरपोरेट ऑफिस जाने वाला कोई प्रोफेशनल, सोमवार किसी को भी फूटी आंख नहीं सुहाता है. रविवार का वीकेंड खत्म होते ही लोगों को सबसे ज्यादा गम इसी बात का होता है कि अब सोमवार को ऑफिस या स्कूल जाना पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि यह बात सिर्फ हम नहीं बोल रहे हैं. दुनियाभर में रिकॉर्ड्स बांटने वाली संस्था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी सोमवार पसंद नहीं है. Guinness World Records ने सोमवार को हफ्ते का सबसे खराब दिन करार दिया है. जी हां, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ट्वीट को इसका ऐलान किया है.
क्या है पूरा मामला
Guinness World Records ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, “हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं.” हालांकि गिनीज ने यह ट्वीट मजाक में किया है या वास्तव में मंडे को हफ्ते के सबसे खराब दिन का तमगा दे दिया गया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.