• Wed. Nov 6th, 2024

    गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग

    गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने विधानसभ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अब राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को कराए जाएंगे. मतगणना 8 दिसंबर को होगी और उसी दिन पता चल जाएगा कि राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

    जिलों के अफसर चुनावों में फेक न्यूज की निगरानी करेंगे

    गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि हर सीट पर कम से कम मतदाता प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और वहां वहां मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि हम मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए शहरी उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि जिलों के अफसर चुनावों में फेक न्यूज की निगरानी करेंगे और इसके लिए सोशल मीडिया की पूरी तरह मॉनिटरिंग की जाएगी.

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सुविधा पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें अप्लाई करने वालों को पहले सुविधाएं मिलेंगी. इस पोर्टल के जरिए कोशिश की जाएगी कि 100 मिनट में समस्या का हल हो जाए. इसके अलावा केवाईसी यानी नो योर कैंडीडेट के जरिए लोग अपने कैंडीडेट के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!